पश्चिमी घाटों की तराई में स्थित यह अभयारण्य 240 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में व्याप्त है। यह गोवा का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है। आपको यहां पर बाघ, तेंदुए, जंगली बिल्ली, टाडी बिल्ली, सियार, भारतीय विशाल गिलहरी, बंदर, भालू, लकड़बग्धा, सांबर, हिरण, शूकर, चीतल, बुलबुल, हॉर्नबिल, मालाबार ट्रॉगन, चील, बाज जैसे अनेक पक्षी देखने को मिलेंगे। इनके अलावा, इस उद्यान में रेंगने वाले जंतु भी मिलते हैं जिनमें कांस्य के रंग की पीठ वाले सर्प, कैट स्नेक, भारतीय अजगर, रैट स्नेक, भारतीय कोबरा, करैत प्रमुख हैं। यद्यपि इस उद्यान का सबसे प्रसिद्ध सरीसृप, किंग कोबरा ही है। इस उद्यान को भली-भांति देखने का तरीका हाइकिंग है तथा कोई भी दक्ष गाइड की मदद से यहां पर अनेक ट्रैक एवं हाइकिंग कर सकते हैं। यहां पर चेतना केंद्र भी स्थित है, जिसमें संग्रह करने योग्य उद्यान से संबंधित बहुमूल्य डेटा उपलब्ध हैं।

अन्य आकर्षण