वह धरती जहाँ शास्त्रीय संगीत की स्वर लहरियाँ खूबसूरत चित्रों की बारीक कारीगरी, प्राचीन काल की कालीन बुनकर कला और हस्तकलाओं, नृत्य के दिव्य प्रकारों, शानदार प्रतिमाओं और मन को मोह लेने वाले त्यौहारों से घुली मिली हुई हैं, भारत कला और शिल्प का सुंदर सम्मिश्रण है। इसका हर प्रांत और केंद्र शासित प्रदेश परंपरा की सुगंध में सराबोर है, जो इसकी हर गली, हर मोड में फैली हुई है।  यह देश जीवनी शक्ति और ज़िंदादिली की चमक से जगमगाता रहता है। 
भारत की विविधता पूर्ण संस्कृति का स्वाद चखने के लिए यहाँ के कला संग्रहालयों को खंगालना पड़ेगा, जो पूरे देश की कला और शिल्प की विविधता को अपने में समाहित किए हुए हैं।  

संस्कृति की आभा

चित्त हरने वाली चित्रकारी से लेकर काष्ठ की सुंदर षिल्पकारी एवं पोषाकें, भारत की समृद्ध और अनोखी विरासत को ही परिलक्षित करती हैं।