बॉलीवुड, जो मुंबई में स्थित है, हिन्दी सिनेमा का केंद्र और हिन्दी फिल्म उद्योग का पावर हाउस है। यहाँ साल में कम से कम 800 फिल्में बनती हैं और साल भर में इन्हें लगभग 140 लाख लोग देखते हैं। यह प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म उद्योग का भारतीय प्रतिरूप है, जो पूरे देश के अभिनेताओं और दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। बॉलीवुड में विश्व की कुछ सब से अच्छी फिल्में बनी हैं, जिनमें सत्यजित रे की पाथेर पांचाली, महबूब खान की मदर इंडिया, मीरा नायर की सलाम बॉम्बे, आशुतोष गोवारीकर की लगान तथा अन्य कई फिल्में शामिल हैं। यहाँ कई प्रतिभावान और दक्ष कलाकार हैं, जिन्होंने अपने दम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। इसके अलावा यहाँ क्षेत्रीय सिनेमा उद्योग भी हैं, जैसे टॉलीवुड, जो तेलुगू में फिल्में बनाता है और भोजपुरी, जिस का केंद्र बिहार में है। 

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (नई दिल्ली) के अलावा सत्यजित रे फिल्म एंड  टेलीविज़न इंस्टीट्यूट (कोलकाता), एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न (मुंबई), सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट, फिल्म एंड टेलीविज़न (नई दिल्ली) आदि कुछ प्रतिष्ठित केंद्र हैं जहाँ कलाकारों को प्रशिक्षित किया जाता है।