अविस्मरणीय विस्तार राजस्थान में आपका स्वागत है।राजाओं की भूमि राजस्थान अपनी बहादुरीए राजसी ठाटबाट तथा सम्मान के लिए प्रसिद्ध है। युद्धों की ऐतिहासिक कहानियाँ तथा धनवानों के रोमांस इस राज्य के आभूषण रहे हैं। युद्ध के गीतों से अनुप्राणित प्राचीन समय में स्थापित किन्तु आधुनिक शैली में जीवन यापन करने वाला यह सुन्दर क्षेत्र पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है। जो लोग प्राचीन अवशेषों को देखने के इच्छुक हैं उन्हें राजस्थान का भ्रमण अवश्य करना चाहिए। विभिन्न भूक्षेत्रों में साहसिक पर्यटन के इच्छुक पर्यटकों को यहाँ के रोमांचकारी स्थलों की झलक अवश्य देखनी चाहिए। और जो लोग सुनहली रेत के टीलों के सौन्दर्य को कुछ समय के लिए देखना चाहते हैं उनके लिए राजस्थान शीर्ष पर है। यहाँ विशाल किलोंए चमत्कृत करने वाले महलोंए विविध संस्कृतियोंए सुस्वादु व्यंजनों तथा उत्साही लोगों की भूमि है जो ऊबड़.खाबड़ किन्तु आकर्षक स्थलों से परिपूर्ण है। आइये भारत के चमकीले जवाहरात राजस्थान में प्राचीन तथा नवीन वस्तुओं के मिश्रण का अवलोकन कीजिए।

इस भूमि ने अनेक लोगों को प्रेरित किया है। आइए समय की रेत पर पैर रखिए। राजस्थान में प्रकृति के शानदार स्वरूपों में आपको प्रत्येक रंग मिलेंगे.लाल रेतए राजसी ठाट.बाटए गुलाबी शहर अथवा अम्बर सूर्यास्त। हल्के आभूषणों की ध्वनि या समग्र विजयी हवा की ध्वनि का आनन्द लीजिए। ऐसे स्थल तथा ध्वनियाँ जो किसी भी शहर में नहीं मिलेंगी। ऐसे स्थल तथा ध्वनियाँ जो आपको लोककथाओं में मग्न कर देंगी। संगीतए कला तथा नृत्य इस स्वर्गिक भूमि के कण.कण में रचे.बसे हैं। आइएए राजस्थान के अविस्मरणीय आलिंगन में बँध जाइए।