भारत-अरबी वास्तुशिल्प शैली में बने शानदार भवन में अल्बर्ट हाॅल संग्रहालय (केंद्रीय संग्रहालय) राम निवास उद्यान में स्थित है। इसका नाम लंदन के विक्टोरिया एवं अल्बर्ट संग्रहालय से लिया गया है जो अपने नाम के अनुरूप प्रेरित भी करता है। इस भवन की आधारशिला 1876 में रखी गई जब वेल्स के युवराज अल्बर्ट एडवर्ड जयपुर आए थे। इसका निर्माणकार्य 1887 में वास्तुकार सैमुअल स्विंटन जैकब द्वारा पूरा किया जो जयपुर लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन निदेशक थे। 

इसके बरामदे भित्तिचित्रों से सुसज्जित हैं जो विभिन्न सभ्यताओं को प्रतिबिंबित करते हैं। वर्तमान में इस संग्रहालय में काष्ठ शिल्प, पत्थर एवं धातु की मूर्तियों, धातु की वस्तुओं, कालीनों, प्राकृतिक रत्नों, अस्त्र एवं शस्त्र तथा हाथी दांतों से निर्मित वस्तुओं की विविध श्रृंखला प्रदर्शित की गई है। इस संग्रहालय में कोटा, बूंदी, उदयपुर, किशनगढ़ एवं जयपुर कला के स्कूलों की कलाएं भी दर्शाई गई हैं। 

अन्य आकर्षण