क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
जयपुर से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिसोदिया रानी महल एवं उद्यान का निर्माण महाराजा स्वाई जय सिंह द्वितीय ने 1728 में अपनी रानी सिसोदिया के लिए करवाया था जो उदयपुर की राजकुमारी थीं। राजा ने यह उद्यान रानी को भेंटस्वरूप दिया था ताकि वह वहां पर अपना खाली समय व्यतीत कर सके। मुग़ल एवं भारतीय वास्तुशैली में बना यह उद्यान बहु-स्तरीय है और इसमें तालाब, फव्वारे, मंडप बने हुए हैं। हालांकि, मीनारें व स्तंभ भारतीय वास्तुशैली जबकि फूलों की क्यारियां, फव्वारे एवं पानी की नालियां मुग़ल शैली में बनी हैं। बाग के निकट एक मंदिर व प्राकृतिक झरना भी है जो भगवान शिव, भगवान हनुमान एवं भगवान विष्णु को समर्पित हैं। महल की दीवारों पर सुंदर चित्रकारी उकेरी गई है जिनमें आखेट के दृश्य हैं तथा भगवान कृष्ण व राधा से संबंधित पौराणिक कथाएं दर्शाई गई हैं।