पणजी से लगभग 22 किमी दूर बांदीवडे या बंडोडे के अनोखे गांव में कई मंदिर हैं; देवी महालक्ष्मी का भव्य मंदिर उनमें सबसे दर्शनीय है। नानजिंग गोसावी प्रतिहस्त के शासनकाल की, पत्थरों पर मौजूद नक्काशीदार पट्टियां इस मंदिर में लगी हैं। इन पट्टियों से इस मंदिर में होने वाले अनुष्ठानों की जानकारी मिलती है जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस मंदिर का निर्माण कम से कम 1413 ई. में हुआ होगा।

अन्य आकर्षण