गोवा के सबसे खूबसूरत चर्चों में से एक, यह चर्च ओल्ड गोवा में सी कैथेड्रल के पास स्थित है। इसकी बनावट बेहद सुंदर है। इसका निर्माण वर्ष 1665 में थीयेटिन्स ऑर्डर के संस्थापक के बाद, थीयेटिन्स ऑर्डर के ही इतावली संतों ने किया था। 'ऑर्डर ऑफ थीयेटिन्स' के संस्थापक, सेंट फ्रांसिस जेवियर के समकालीन भी थे। सेंट कैजेटन चर्च कोरिन्थियन वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है। इसके बाह्य भाग पर सेंट पॉल, सेंट पीटर, सेंट जॉन और सेंट मैथ्यू की चार शानदार मूर्तियां लगी हैं, जबकि अंदरूनी हिस्से पर कोरिंथियन, बारोक, रोकोको और गोयन को प्रदर्शित करती कलाकृतियां है, जिन पर सोने की परत चढ़ाई गई है। चर्च का मुख्य ऑल्टर 'लेडी ऑफ डिवाइन प्रोविडेंस' को समर्पित है।

अन्य आकर्षण