इस किले का निर्माण प्राचीन काल में गोवा को संभावित आक्रमणों से बचाने के लिए किया गया था। यह किला गोवा का सबसे बड़ा और बेहतर ढंग से संरक्षित पुर्तगाली किला है। इस किले का निर्माण वर्ष 1609 और 1612 के बीच में किया गया था। इस किले की सबसे खास विशेषताओं में शामिल है: 20,00,000 गैलन पानी संचित करने वाला एक बड़ा कुंड, गुप्त मार्गों की एक श्रृंखला और एक शानदार गढ़। इस किले में चार मंजिला लाइटहाउस है, जो बहुत ही सुंदर है। इसे वर्ष 1864 में बनाया गया था। माना जाता है कि यह एशिया में अपनी तरह का सबसे पुराना लाइट हाउस है। इसका नाम किले के अंदर मौजूद ताजे पानी के एक झरने के नाम पर रखा गया था। इस झरने के माध्यम से यहां आने वाले जहाजों को पानी दिया जाता था। हालांकि अब इस किले ने अपनी पहले वाली भव्यता खो दी है, लेकिन इस किले की कुछ इमारतें अभी भी बरकरार हैं, जिन्हें अब जेल में बदल दिया गया है। ऐसा माना जाता है कि यह गोवा की सबसे बड़ी जेल है।

अन्य आकर्षण