मांडवी नदी के तट पर स्थित, रीस मैगोस के अनूठे कस्बे में दो प्रसिद्ध स्थल हैं: रीस मैगोस किला और रीस मैगोस चर्च। यह गोवा के उन तीन स्थानों में से एक है, जहां 'एपिफनी- फेस्ट ऑफ थ्री किंग' नामक एक उत्सव मनाया जाता है। इस चर्च का निर्माण सन् 1555 में फ्रांस्किसन फ्रायर्स द्वारा किया गया था, जिसका सफेद अग्र भाग नदी के पार से साफ-साफ दिखाई देता है। रीस मैगोस किला वर्ष 1551 में बनाया गया था, जिसमें पुर्तगाल के लिस्बन से आने-जाने वाले वाइसराय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को ठहराया जाता था। शुरुआत में इस किले का उपयोग रक्षा किले के रूप में होता था, बाद में इसे जेल और अस्पताल के रूप में भी इस्तेमाल किया गया। यह वर्ष 1493 से गोवा का अभिन्न अंग है।

अन्य आकर्षण