श्री सप्तकोटेश्वर मंदिर पणजी से लगभग 35 किमी दूर नरवे गांव में स्थित है। 12 वीं शताब्दी के आस-पास की यह प्राचीन संरचना कदंब वंश के देवता सप्तकोटेश्वर की है। इस मंदिर में सप्तकोटेश्वर देवता के भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यहां मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार गोकुलाष्टमी है। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव इस विशेष अवतार में सात पवित्र ऋषियों की प्रार्थनाओं का जवाब देने के लिए प्रकट हुए थे।

अन्य आकर्षण