मानसून के दौरान पिकनिक के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक, यह बांध अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ सुकून के पल बिताने के लिए उपयुक्त जगह है। भारी वर्षा के दौरान जब तिघरा बांध के गेट खोल दिए जाते हैं तो वहां पर होना अपने आप में एक रोमांचकारी अनुभव प्रदान करता है। आगंतुकों के लिए बांध पर नौका विहार के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं। शांतिपूर्ण अनुभव के लिए जलपरी नाव अथवा साहसिक समय बिताने के लिए स्पीड बोट या वॉटर स्कूटी की सवारी कर सकते हैं। जिन लोगों को सैर-सपाटे के साथ कसरत करना पसंद है, उनके लिए पैडल से चलने वाली नावें भी उपलब्ध हैं। तिघरा बांध ग्वालियर से 23 किलोमीटर दूर स्थित है। बांध की ओर जाते हुए आंगतुकों को रास्ते में अनेक छोटे गांव मिलेंगे। बांध घाटी गांव में स्थित है तथा यहां पर कुछ सुंदर प्रवासी पक्षी भी आते हैं।

अन्य आकर्षण