खुर्दा किले के निकट स्थित यह पहाड़ी एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है और कई अन्य पर्यटक आकर्षण के केंद्रों ने इसे एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बना दिया है जहाँ देखने के लिए अक्सर लोग आया करते हैं। इस पहाड़ी पर देवी बरुनेई को समर्पित एक तीर्थस्थल भी मौजूद है। किंवदंती है कि राजा रामचंद्र देव ने देवी की आराधना के लिए इस मंदिर का निर्माण कराया था। स्वर्ण गंगा नामक एक धारा पहाड़ी से नीचे बहती है और इसके जल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। पर्यटक अक्सर इसके औषधीय जल में स्नान करने आते हैं। यह पहाड़ी एक अच्छा पर्वतारोहण स्थल भी है और स्थानीय मान्यताओं के अनुसार पांडव इन पहाड़ियों की गुफाओं में भी रहे थे। आस-पास के अन्य आकर्षणों में अत्रि के गर्म जलस्रोत, निकुंज बिहारी और राधाकांत देब मंदिर तथा सूफी दरगाह काईपदार इत्यादि शामिल हैं।

अन्य आकर्षण