जंस्कर पर्वतमाला की आलीशान पृष्ठभूमि में स्थित विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी 11,000 फुट की अद्भुत ऊंचाई पर स्थित है। किसी चित्रकार के कैनवास सरीखी दिखती यह घाटी बेशुमार रंगों से भरी हुई है जिसमें बर्फीली चोटियां और श्वेत ग्लेशियर भी अपनी छटा बिखेरते हैं। हिमालय श्रृंखला, जंस्कर, पश्चिमी और पूर्वी हिमालय के रूपांतरण बिंदु पर यह घाटी स्थित है जो पुष्पावती झरने से बनती है। अगस्त और सितंबर में इस घाटी की सुंदरता अपने चरम पर होती है जब हजारों की संख्या में फूल खिलते हैं।सैंकड़ों किस्म के बेहद खूबसूरत फूल, पौधे, झाड़ियां आदि यहां देखे जा सकते हैं। माउंट कामेत की चढ़ाई से लौटते हुए एक अंग्रेज फ्रैंक स्मिथ ने इस खूबसूरत घाटी की खोज की थी।

इस स्वर्गिक स्थान की यात्रा सैलानियों को ऐसे भव्य दृश्यों से रूबरू करवाती है जहां वे दुर्लभ और अनोखी हिमालयी वनस्पतियों को देख सकते हैं। उत्सुक टै्रकर्स को इन मुश्किल ट्रैक्स को करने के बदले में यहां हर तरफ कलकल गिरते झरने, पानी की धाराएं, दूर तक फैले फूलों के मैदान जैसे भव्य दृश्य पुरस्कार के तौर पर देखने को मिलते हैं।

अन्य आकर्षण