पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय यह जगह देहरादून से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी पर अनारवाला गांव के पास स्थित है। रॉबर्स केव अपनी लुभावनी कुदरती खूबसूरती के लिए तो प्रसिद्ध है ही साथ ही यह एक लंबी गुफा जैसी जगह से बहती नदी को देखने के रहस्यमयी आकर्षण के लिए भी जानी जाती है। पानी की नीची धारा निकल कर अचानक से गायब हो जाती है और कुछ गज की दूरी पर फिर से निकल पड़ती है। इस अनुभव को महसूस करने की आस इस जगह के रोमांच को बढ़ाती है और बड़ी तादाद में सैलानियों को आकर्षित करती है। यह गुफा 600 मीटर लंबी है और दो भागों में बंटी हुई है। गुफा का मध्य भाग किसी किले की-सी संरचना लिए हुए है जो इस गुफा को देखने के रोमांच को और बढ़ाता है। गुफा के भीतर करीब 10 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है।

अन्य आकर्षण