लुभावने मौसम और कई किस्म के क्षेत्रों के कारण पूरे वर्ष ट्रैकर्स देहरादून आना पसंद करते हैं। रोमांच पसंद करने वाले सैलानी यहां के पहाड़ों, घाटियों, झरनों और मैदानों जैसे दर्शनीय स्थलों के चलते  यहां बड़ी तादाद में आते हैं। देहरादून के आसपास के मुख्य ट्रैक्स में चोपता-तुंगनाथ ट्रैक, हर-की-दून ट्रैक, दायारा बुग्याल ट्रैक आदि शामिल हैं। कोई पेचीदा ट्रैक करना चाहें तो नन्स बाकरना छसखेत ट्रैक है जिसमें आप एक शांत नदी के साथ-साथ चलते हुए पहाड़ पर चढ़ते चले जाते हैं। यह ट्रैक आपको छसखेत गांव में ले जाता है। करीब पांच घंटे में पूरा किया जाने वाला यह ट्रैक समुद्र तल से 800 मीटर की ऊंचाई से शुरू होकर 1800 मीटर की ऊंचाई तक ले जाता है। यह ट्रैक जरीवाला गांव से शुरू होता है जहां के नजारे बेहद खूबसूरत हैं।

यदि आप किसी आसान ट्रैक की तलाश में हैं तो बेनॉग पहाड़ी पर जाएं जहां पहुंचने में लगभग पूरा दिन लग जाता है। यह चोटी समुद्र तल से करीब 2250 मीटर ऊंची है। यहां से लौटते हुए आप कई तरह के वन्यजीव जैसे तेंदुआ, हिमालयी काला हिरण और कई किस्म के दुर्लभ पक्षी देख सकते हैं। परी टिब्बा भी ऐसा ही एक लुभावना स्थान है जहां के लिए ट्रैकिंग की जा सकती है। ‘परियों की चोटी’ कही जाने वाली इस जगह पर अलग-अलग मौसम में कुदरत के अलग-अलग रंग देखे जा सकते हैं। आप रॉबर्स केव तक भी ट्रैकिंग कर सकते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग रॉबर्स केव के बाहर से ही लौट आते हैं क्योंकि अंदर दो विशाल पहाड़ों के बीच स्थित संकरी जगह से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन घुमक्कड़ी के शौकीनों के लिए यह एक रोमांचक चुनौती हो सकती है।

अन्य आकर्षण