निचले हिमालय की तीन श्रृंखलाओं में से एक, 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित नाग टिब्बा इस क्षेत्र की सबसे ऊंची चोटी है। जहां इसके आसपास के नजारे विहंगम हैं वहीं यह चोटी रोमांच-प्रेमियां के लिए एक काफी लोकप्रिय ट्रैक होने के कारण अपने-आप में एक बड़ा आकर्षण है। इस ट्रैक का रास्ता विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और वन्य-प्राणियों से भरे घने जंगलों में से होकर निकलता हैजहां से उत्तर में बंदर पूंछ चोटी, गंगोत्री समूह की चोटियों, केदारनाथ की चोटी आदि के अद्भुत नजारे व दून घाटी और चंगाबंग की बर्फीली चोटियों को देखा जा सकता है। यह ट्रैक इसलिए भी सुलभ है क्योंकि नाग टिब्बा के आधार तक जीप से भी जाया जा सकता है। सर्दियों में जहां ज्यादातर ट्रैक बर्फबारी के चलते बंद हो जाते हैं, यह ट्रैक तब भी खुला रहता है। काफी सारे सैलानी यहां वसंत और गर्मियों के मौसम में भी कैंपिंग के लिए आते हैं।

अन्य आकर्षण