धम्म सलिल यानी धम्म का पानी, एक विपश्यना ध्यान केंद्र है जो दून वैली के मध्य में स्थित है और हिमालय से घिरा हुआ है। यह खूबसूरत केंद्र देहरादून के  पास कलकल करती नून नदी के तट पर एक शांत जगह पर स्थित है। ज्यादा गहरा अनुभव लेने वालों के लिए 1995 में स्थापित इस केंद्र में रहने के कमरों की सुविधा भी है। यहां 40 लोग रह सकते हैं जहां अलग से ध्यान कक्ष और एक बौद्ध-मंदिर यानी पैगोड़ा भी है। यहां ध्यान लगाने के लिए 78 कोठरियों का निर्माण किया गया है। यह केंद्र पूरे वर्ष, महीने में दो बार 10 दिन का कोर्स करवाता है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित धम्म शिखर के उत्तम विकल्प के तौर पर धोलोस गांव में स्थित इस धम्म सलिल में जाया जा सकता है।

अन्य आकर्षण