यह अनोखा मंदिर एक प्राकृतिक गुफा के अंदर बना हुआ है और बड़ी संख्या में भगवान शिव के भक्त यहां दर्शनों के लिए आते हैं। देहरादून से मात्र 6.5 किलोमीटर दूर यह मंदिर एक नदी के किनारे है।यहां स्थापित शिवलिंग पर पहाड़ से अनवरत टपकती पानी की बूंदें यहां का एक बड़ा आकर्षण हैं। इन्हीं टपकती पानी की बूंदों के कारण ही इस मंदिर का नाम ‘टपकेश्वर’ पड़ा है। मान्यता है कि इस शिवलिंग के दर्शनों से मनचाही मुरादें पूरी होती हैं। यह मंदिर कुदरती सौंदर्य से घिरा हुआ है और यहां आने वाले यात्री इस सौंदर्य का भरपूर आनंद लेते हैं। शिव-मंदिर होने के कारण शिव-रात्रि का पर्व यहां का प्रमुख आकर्षण है जिस अवसर पर यहां काफी शिव-भक्त आते हैं।

अन्य आकर्षण