क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
‘छत्तीसगढ़ का प्रयाग’ के नाम से प्रसिद्ध यह प्रदेश के बेहद पावन शहरों में से एक है। महानदी के पूर्वी किनारे पर स्थित यह शहर रायपुर से 49 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके निकट ही तीन नदियां महानदी, पैरी एवं संधु बहती हैं जिसके कारण यह ‘प्रयाग’ कहलाता है। महानदी के किनारे स्नान व पावन अनुष्ठान करना बेहद मांगलिक माने जाते हैं। यह राज्य के प्राचीन शहरों में से एक है जहां राजीव लोचन मंदिर, कुलेश्वर महादेव मंदिर तथा दानेश्वर महादेव मंदिर स्थित हैं।