क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा बनाया गया यह उद्यान, रायपुर का बेहद रोचक पार्क है। अक्षय ऊर्जा के विभिन्न रूपों की उत्पत्ति एवं उपयोग विषय पर बना यह उद्यान हरियाली, रंग-बिरंगे फूलों, आकर्षक फव्वारों एवं सुंदर जलप्रपातों से भरपूर है। इस पार्क को बनाने का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा के स्रोतों के प्रति लोगों को जागरूक करना है तथा वर्तमान समय में इसके महत्व को बताना है। यह उद्देश्य अंदर-बाहर दर्शाए गए कार्यों, काम करने वाले मॉडलों, बच्चों के लिए परस्पर संवादात्मक खेलों एवं क्विज़ के आयोजन द्वारा दर्शाया जाता है। बच्चों के लिए वहां सौर ऊर्जा से संचालित खिलौना कारें भी हैं! इस पार्क की अन्य विशेषताओं में सौर ऊर्जा से चलने वाली नौकाएं हैं, लोग जिसका आनंद कृत्रिम झील में उठाते हैं। इन नौकाओं में ऐसी बैटरियां लगी हैं जो उनकी छतों पर लगे सोलर मॉड्यूल्स से चार्ज होती हैं। यह ऊर्जा पार्क हवाई अड्डा मार्ग पर, मुख्य शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित है।