यह जगह भिलाई इस्पात कारखाने के लिए प्रसिद्ध है जो भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा कारखाना है। यह औद्योगिक शहर रायपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भिलाई इस्पात कारखाना रेल के डिब्बे बनाने वाले एकमात्र कारखाने के रूप में विख्यात है, जिनका उपयोग भारतीय रेल द्वारा किया जाता है। भिलाई में देखने लायक आकर्षक स्थलों में से एक धमधा है जहां प्राचीन मंदिर व एक शानदार महल स्थित है। आप मैत्री बाग भी घूमने जा सकते हैं जो चिड़ियाघर व उद्यान है। इसकी स्थापना भिलाई इस्पात करखाने द्वारा की गई है। यह फ्रेंडशिप गार्डन भी कहलाता है जो पिकनिक स्थल के रूप में बहुत लोकप्रिय है।

 

अन्य आकर्षण