क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
नया रायपुर के सेक्टर 39 में 800 एकड़ में फैला नंदनवन सुंदर परिदृश्यों वाला हरियाली व जैव-विविधता से भरपूर स्थल है। रायपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नंदनवन देसी पौधों की प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है तथा विभिन्न प्रकार के जीवों को फलने-फूलने का स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराता है। यहां का प्रमुख आकर्षण खांडवा जलाशय है जो हर वर्ष प्रवासी पक्षियों की मेज़बान करता है तथा यह 130 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। वर्तमान में नंदनवन में चार प्रकार की सफ़ारी - सिंह सफ़ारी, बाघ सफ़ारी, भालू सफ़ारी तथा शाकाहारी जीवों की सफ़ारी का आयोजन किया जाता है। यहां चार बाघ, चार भालू एवं 106 शाकाहारी पशु निवास करते हैं जिनमें चीतल, साम्भर, नीलगाय, काकड़ तथा काला हिरण प्रमुख हैं।