स्वर्ण मंदिर विवेचन केंद्र एक आकर्षक मल्टीमीडिया म्यूज़ियम है। इसमें आगंतुकों को 15 मिनट के वीडियो के माध्यम से सिख धर्म कीमहत्त्वपूर्ण गाथाओं से अवगत कराया जाता है। ये वीडियो पहले एक उल्टे पिरामिड और फ़िर 180 डिग्री के सिनेमा पर दिखाए जाते हैं।इसके बाद कुछ वीडियो 3डी स्केल पर बने स्वर्ण मंदिर के माॅडल पर भी दिखाए जाते हैं। तत्पष्चात एक कक्ष में लगे प्रोजेक्टर पर वीडियोदिखाए जाते हैं। इन विभिन्न वीडियो में स्वर्ण मंदिर के महत्त्व को बयां करने वाली रोचक कथाएं भी सम्मिलित हैं। यह केंद्र स्वर्ण मंदिर केप्रवेष द्वार के बाहर संगमरमर के एक चबूतरे के नीचे स्थित है।

अन्य आकर्षण