कौसानी के बाहरी छोर पर स्थित पिन्नाथ, देखने में तो एक बड़ा शांत गांव है लेकिन गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि यहां रोमांच का खजाना भरा हुआ है। पिन्नाथ, की तरफ ट्रैकिंग करना अपने आप में एक ऐसा अनुभव जो आपके तमाम शहरी तनाव को भुला देगा। क्योंकि यहां की प्रकृति के नजारे बिलकुल अनछुए जंगलों जैसी है, जिसमें सिर्फ पास ही बहती कोसी नदी के कल कल करते पानी की आवाज सुनाई देती है। यहां एक अन्य दिलचस्प दर्शनीय स्थल भैरव मंदिर है, जिसकी दीवारों और दरवाजों पर स्थानीय राजाओं और पांडवों के खूबसूरत चित्र बने हुए हैं। गोपालकोट पहाड़ियों में बना यह मंदिर देखने में किसी बेहद सुंदर चित्रकारी की तरह लगता है। यहां से कोसी घाटी का दृश्य भी बहुत दिलचस्प दिखाई पड़ता है। 

हर साल यहां अक्तूबर के महीने में एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें भाग लेने के लिए आस-पास के गावों के लोग भारी संख्या में आते हैं। इस मेले में भाग लेना भी अपने आप में एक अनूठा अनुभव है। 

अन्य आकर्षण