कालवा नदी के उद्गम स्थल पर एक पहाड़ की तलहटी में बना विलिंगडन बांध एक खूबसूरत पिकनिक स्थल हैं जहां सैलानी मौज-मस्ती के लिए और सुकून प्राप्त करने आते हैं। यह बांध तीन तरफ पहाड़ियों और चौथी तरफ घाटी के मध्य सोच-समझ कर बनाया गया है। यह बांध जहां वर्षा के जल को संजो कर रखता है वहीं अपने आसपास के खूबसूरत नजारे देखने का भी यह उत्तम स्थल है। बांध तक जाने के लिए कुछ सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। भारत के तत्कालीन गवर्नर लॉर्ड विलिंगडन के नाम पर इस बांध का नामकरण हुआ है जो कि लगभग 847 मीटर ऊंचा है। इस बांध और जलाशय का निर्माण जूनागढ़ की प्रजा के पीने के पानी की जरूरतों को ध्यान में रख कर किया गया था। इसका जल स्तर आमतौर पर कम ही रहता है। बरसातों में ही इसका जल स्तर बढ़ता है। यहां पास ही स्थित हजरत जमीयल शाह दातार की दरगाह पर भी जाया जा सकता है।

अन्य आकर्षण