घोघला बीच

दीव के बाहरी इलाके के घोघला गांव में स्थित इस बीच को लोगों ने बहुत नहीं देखा है। यह बीच वॉटर स्‍पोर्ट्स के लिये काफी मशहूर है। पर्यटक चाहें तो समुद्र में वॉटर स्‍कूटर को चलाने का मजा ले सकते हैं या फिर पैरासेलिंग में हाथ आजमा सकते हैं। दूर तक फैले सुनहरे रेत वाला घोघला बीच दीव में सबसे बड़ा है औेर यह सूर्योदय तथा सूर्योस्‍त के खूबसूरत नज़ारों को देखने के लिये जाना जाता है। यहां आराम फरमाते हुए आप बीच के खूबसूरत नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। तुलनात्‍मक रूप से इस साफ-सुथरे बीच पर पर्यटक बनाना राइड तथा सर्फिंग का मजा उठा सकते हैं। 

घोघला बीच

नागाओ बीच

देश के सबसे सुंदर बीचों में से एक नागाओ बीच और इसके आस-पास का शांत माहौल प्रकृति की गोद में सुकून पाने की बिलकुल सही जगह है। इसे ‘गोल्‍डन बीच’ के नाम से भी जाना जाता है। यह दीव का सबसे बड़ा बीच है और यहां सालभर सैलानी आते रहते हैं। इस बीच पर काफी संख्‍या में खजूर के पेड़ एक कतार में लगे हुए हैं, यहां ये ‘होका पाम’ के नाम से जाने जाते हैं। पर्यटक चाहें तो बीच पर अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज में भी कर सकते हैं, जिसमें वॉटर स्‍पोर्ट्स भी शामिल हैं। समुद्र का साफ पानी तैरने के लिये बिलकुल सटीक और सुरक्षित है। यह बीच अपनी स्‍वच्‍छता के लिये जाना जाता है और यह खूबसूरत बेंचों से सजा हुआ है जहां आप बैठकर और मनोरम दृश्‍यों के बीच सुकून के पल बिता सकते हैं। पर्यटकों को बीच के किनारे ही काफी सारे होटल और पास में ही खाने-पीने के कई सारे ठिकाने मिल सकते हैं। 

नागाओ बीच

चक्रतीर्थ बीच

यह खूबसूरत पथरीला बीच दीव के उन बीचेस में से एक है जिसे बहुत नहीं देखा गया है। शांत और सुंदर होने के अलावा, चक्रतीर्थ बीच का धार्मिक महत्‍व भी है। ऐसा माना जाता है कि यह वही जगह है जहां भगवान श्रीकृष्‍ण ने दानव जालंधर का सिर, धड़ से अलग कर दिया था। इस छोटे से बीच का आनंद लेने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि बस बैठे रहें और समुद्र से आती ठंडी हवाओं को महसूस करें। यह बीच खूबसूरत पहाडि़यों के मनमोहक दृश्‍यों से घिरा हुआ है और यह सुकून से सन बाथ लेने के लिये सबसे अच्‍छी जगह है। पर्यटकों के लिये खुले में एक ऑडिटोरियम हाउसिंग चेंजिंग रूम है, जिसे बीच पर बनाया गया है। बीच के आस-पास बड़ी ही खूबसूरती से बनाये गये गार्डन इसकी सुंदरता और आकर्षण में चार-चांद लगाते हैं। 

चक्रतीर्थ बीच