गिन्नीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुका यह मंदिर, दुनिया के सबसे बड़े व्यापक हिंदू मंदिरों में से एक है। अक्षरधाम मंदिर परिसर वास्तुकला का एक आश्चर्यजनक नमूना है। यह मंदिर काफी विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है, और इसके परिसर के ऊपर से देखने पर यह किसी शानदार स्वर्गीय शहर से कम नहीं लगता। मंदिर का निर्माण गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर से किया गया है और यह मंदिर बड़े पैमाने पर साफ-सुथरे उद्यान, प्राचीन झरने और खुले आंगनों के बीचों-बीच स्थित है। इसे वास्तुकला की पारंपरिक हिंदू शैली में डिजाइन किया गया है और यह वास्तु शास्त्र और पंचरात्र शास्त्र का अनुसरण करता है। जैसे ही आप इस लुभावने परिसर में टहलते हैं, आपको दीवारों पर सजाए गए जानवरों, फूलों, नर्तकियों, वाद्यकारों और देवताओं की जटिल नक्काशियां देखने को मिलेगी। कहा जाता है कि मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल किया गये पत्थर राजस्थान से लाये गये थे, जिनका वजन लगभग 6,000 टन था। इसकी संरचना में प्रयुक्त हुआ इतालवी केर्रारा संगमरमर इस भव्य मंदिर के सौंदर्य को और बढ़ा देता है। इस मंदिर की कुछ दिलचस्प विशेषताएं हैंः एक संगीतमय फव्वारा, यज्ञपुरुष कुंड में होने वाला 'सहज आनंद वाटर शो' और विस्मयकारी लाइट एंड साउंड शो। शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला यह शो प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों में लिखित कहानियों को सुनाता है। यह एक शानदार प्रस्तुति है, जिसमें रंगीन लेज़र बिंब, जल मग्न ज्वालाएं, पानी के जेट और वीडियो प्रोजेकशन का उपयोग किया जाता है। यह मंदिर 140 फीट ऊंची है और इसकी चौड़ाई लगभग 300 फीट है। इसमें 234 सुंदर नक्काशी किये खंभे हैं, साथ ही नौ विस्तृत रूप से उत्कीर्ण गुंबदें हैं। मंदिर परिसर में हिंदू देवी-देवताओं की लगभग 20,000 मूर्तियां हैं, और मुख्य मंदिर भगवान स्वामीनारायण का है। देवता की 11 फुट ऊंची मूर्ति केंद्रीय गुंबद के ठीक नीचे स्थित है। दिलचस्प बात यह है कि अक्षरधाम की प्रत्येक प्रतिमा, पांच धातुओं के मिश्रण से बने पंचधातु से निर्मित है। इसमें 148 हाथियों की प्रतिमाएं भी हैं जिनका वजन 3,000 टन से अधिक है। मंदिर में दस द्वारों के माध्यम से प्रवेश किया जा सकता है, जो 10 दिशाओं का प्रतीक है। मुख्य द्वार, भक्तिद्वार या भक्ति के द्वार के नाम से प्रसिद्ध है। 6 नवंबर, सन् 2005 को अक्षरधाम का उद्घाटन किया गया था। दुनिया भर के 8,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने मंदिर निर्माण में सहायता दी थी।

अन्य आकर्षण