1025-1050 ई के दौरान निर्मित कंदरिया महादेव मंदिर खजुराहो परिसर में सबसे बड़ा,विस्तारपूर्वक और सबसे अद्भुत है। यहां लगभग 870 भव्य मूर्तियां हैं और यह भगवान शिव का आध्यात्मिक निवास भी माना जाता है। यह जगह अपनी अलंकृत वास्तुकला के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, जिसमें महिलाओं की सुशोभित मूर्तियां भी शामिल हैं। मंदिर की ऊंचाई लगभग 31 मीटर है जिसकी संरचना कैलाश पर्वत की चोटी के समान दिखती है। इस मुख्य चोटी के आस-पास 84 छोटी चोटियां (उरुशृंग) हैं।

मंदिर के पवित्र गर्भगृह में संगमर्मर से बना शिवलिंग है, जिसके अतराफ़ 646 मूर्तियां हैं, जो शिवलिंग के चारों ओर सीमा का काम करती है। इसका मुख पूर्व की ओर है। मंदिर में प्रवेश के लिए द्वार के पास सीढ़ियां है, और द्वारमण्डप पर मालाओं को बहुत ही बारीकी से छिद्रित किया गया है। ऐसा माना जाता है कि चंदेल के शासक राजा धनदेव ने इस मंदिर का निर्माण कराया था।

अन्य आकर्षण