दीव से 101 किमी. की दूरी पर स्थित पर्यटकों के लिये स्‍वर्ग-सा सुंदर अमरेली खोडि़यार डैम का स्‍थल है, इसे शतरुंजी नदी पर बनाया गया है। प्राचीन गुजराती में पाया गया कि इस शहर को अमरवल्‍ली के नाम से पुकारा जाता है। नागनाथ मंदिर में पाये गये शिलालेखों के आधार यह पाया गया कि अमरेली को पहले अमरपल्‍ली के नाम से भी जाना जाता था। नदी के दोनों तरफ बने त्रयंबकनाथ और कामनाथ मंदिरों के पत्‍थरों को देखकर पर्यटक इस क्षेत्र की समृद्ध विरासत की झलक देख सकते हैं। यह क्षेत्र पनिया वन्‍यजीव अभयारण्‍य का भी गढ़ है, जोकि 39.63 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फैला है। अमरेली कई प्रसिद्ध मंदिरों का भी स्‍थल है जैसे स्‍वामीनारायण मंदिर, कामनाथ और महादेव मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर और गायत्री मंदिर। 

अन्य आकर्षण