नैदा गुफाएं दीव में बनने वाला सबसे दिलचस्‍प चट्टानी ढांचा है। ऐसा माना जाता है कि यहां ये गुफाएं प्राकृतिक रूप से मौजूद थीं। लेकिन जब पुर्तगालियों ने इस क्षेत्र पर अपना कब्‍जा जमाया तो उन्‍होंने उन नारंगी-धूसर रंगों के पत्‍थरों का इस्‍तेमाल आलीशान दीव का किला बनाने में किया, जिससे एक बड़ी ही अनोखी संरचना वहां शेष रह गयी। ये गुफायें भूल-भुलैया जैसी बनी हैं, जिसमें घूमना बड़ा ही मजेदार है। दीव के किले के बाहर स्थित, इन गुफाओं में टनल और बड़ी-बड़ी सीढि़यों जैसी संरचनाएं हैं, जिन पर चढ़ना बड़ा ही दिलचस्‍प लगता है। ये गुफाएं तस्‍वीरों के लिये भी बहुत अच्‍छा अवसर देती हैं, क्‍योंकि इनकी कई सारी दरारों से दाखिल होती सूरज की रोशनी इस दृश्‍य को तस्‍वीरों में कैद करने लायक बनाती हैं। इसके साथ ही, पत्‍थरों को काटकर बनाये गये ढांचों से होकर गुजरना और सीढि़यों पर चढ़ना बहुत ही रोमांचक अनुभव है, इसका आनंद लेना ना भूलें। 

अन्य आकर्षण