क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
कई सौ साल पहले तुलीसीश्याम मंदिर भगवान कृष्ण के लिये था। इस मंदिर की शानदार स्थापत्य कला इस क्षेत्र की समृद्ध विरासत को बयां करती है। भक्तों को शाम की आरती (मिट्टी के दीये से की जाने वाली आरती) में जरूर शामिल होना चाहिये, जोकि मंदिर में नियमित रूप से होती है। मंदिर में भक्तों को मुफ्त में दोपहर का खाना और रात का खाना खिलाया जाता है। इस मंदिर में एक गौशाला भी है, जिसमें करीबन 200 गायें हैं। इसके पास ही उपचारिक महत्व वाला गरम पानी का तालाब है, ऐसा माना जाता है कि इससे त्वचा संबंधी बीमारियां ठीक हो जाती हैं। यह मंदिर जूनागढ़ के ‘गिर नेशनल पार्क के मध्य में स्थित है और गुजरात में यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला धार्मिक स्थल है। पर्यटक एशियाई शेर को मैदान में खुले घूमते हुए देखने के लिये पार्क की सफारी का आनंद ले सकते हैं।