क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
दीव से 120 किमी. की दूरी पर, गुजरात के राजकोट जिले में स्थित जैतपुर शहर अपनी सुंदर हस्तशिल्प कला के लिये प्रसिद्ध है। जिनमें ब्लॉक प्रिंटिंग और डाइंग तकनीकों का इस्तेमाल होता है। कपड़ों की खरीदारी के लिये एक बेहतरीन जगह, जैतपुर अपनी समृद्ध विरासत से पर्यटकों को आंनदित कर देता है। आप यहां से सुंदर कॉटन की साडि़यां खरीद सकते हैं, जिन्हें आकर्षक पैटर्न्स में डाई और प्रिंट किया जाता है। जैतपुर की यात्रा के दौरान पर्यटक प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर जा सकते हैं। यहां का एक अन्य आकर्षण खंभादिला बौद्ध गुफायें हैं, जोकि चौथी और पांचवीं शताब्दी के हैं। तीन गुफाओं का एक सेट बना हुआ है, जिसमें पुराने स्तूप के साथ चैत्य गुफा केंद्र में स्थित है। इनमें बड़ी ही दिलचस्प चट्टानी संरचनाएं बनी हुई हैं। जैतपुर शहर भादर नदी के किनारे पर बसा हुआ है। जहां दीव तथा राजकोट से आसानी से पहुंचा जा सकता है।