भारत में ताज, ओबेरॉय तथा मैरियट जैसे विश्व प्रसिद्ध अग्रणी होटल समूहों की भरमार है जिसका आतिथ्य अत्यन्त सम्मोहनकारी है। 2018 में ट्रैवल एण्ड लेजर पत्रिका के पाठकों ने शानदार ताजमहल के चमत्कारी दृश्यों से भरपूर आगरा के ओबेरॉय अमरविलास होटल के पक्ष में अपने सर्वाधिक पसन्दीदा होटल के रूप में मतदान किया। इसके अतिरिक्त इस पत्रिका की सूची में यह होटल समूह विश्व के सर्वोत्कृष्ट होटलों में चौथे स्थान पर है। इन होटलों की भव्यता इसकी विशेषताओं में से एक है। इनमें से कुछ प्रमुख होटल ओबेरॉय बेंगलुरू, ओबेरॉय सुखविलास, ओबेरॉय मुम्बई, ओबेरॉय ग्रैण्ड कोलकाता, ओबेरॉय राजविलास, ओबेरॉय उदयविलास और ओबेरॉय वन्यविलास हैं। एचआरएच होटल समूह भी उल्लेखनीय हैं क्योंकि यह भारत के निजी स्वामित्व के विरासती होटलों की सबसे बड़ी श्रृंखला का होटल है। उदयपुर में शिव निवास पैलेस तथा फतेह प्रकाश पैलेस जैसे झील का मनोहारी दृश्य दिखाने वाले होटल अत्यन्त आकर्षक विशेषताओं से युक्त हैं। इनके घरेलू ब्राण्ड होने के बावजूद भी लगभग सभी अन्तर्राष्ट्रीय लक्ज़री होटल की श्रृंखला भारत में स्थापित हो चुकी है। इससे विलासप्रिय लोग देश में पंचतारा होटलों से प्राप्त होने वाली समस्त सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं।
जो लोग अपने व्यापारिक कार्यों के बीच तरोताजा होना चाहते हैं उनके लिए भी मेट्रो शहरों में शानदार निवास के लिए होटल हैं। इनमें मुम्बई का भव्य ताजमहल पैलेस होटल तथा आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल, नई दिल्ली में अशोक होटल, गुड़गाँव में आईटीसी ग्रैंड भारत, चेन्नई में ग्रैंड चोला तथा बेंगलुरू में लीला पैलेस जैसे होटल शामिल हैं।

अपनी शाही विरासत के कारण भारत में अनेक पैलेस (महल वाले) होटल भी हैं : ये प्राचीन महल थे जिन्हें परिष्कृत करके भव्य होटलों में परिवर्तित कर दिया गया है। इनमें जयपुर का राज पैलेस तथा मुंदोता दुर्ग एवं महल, जैसलमेर का गोरबंद पैलेस, जोधपुर का रतन विलास तथा उम्मेद भवन पैलेस, वाराणसी का बृजराम पैलेस, हैदराबाद का ताज फलकनुमा पैलेस तथा जयपुर का सामोद पैलेस शामिल हैं। जो लोग मोहक जलीय दृश्यों के शौकीन हैं उनके लिए गोवा के समुद्रतट का ताज एग्ज़ोटिका होटल और केरल के विशाल जलीय क्षेत्र के निकट कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट जैसे होटल उपलब्ध हैं। केरल के स्थिर जलक्षेत्र का आनन्द लेने के लिए ओबेरॉय मोटर वेसेल वृन्दा भी एक विकल्प है। पर्वतीय दृश्यों का आनन्द लेने के लिए शिमला का वाइल्डफ्लॉवर हॉल तथा ओबेरॉय सेसिल शिमला सबसे शीर्ष होटल हैं।