क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
गुजरात में देश के कुछ सबसे खूबसूरत समुद्री तट हैं, जिनमें से मियानी बीच विशेष रूप से उल्लेखनीय है। मियानी गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित यह बीच पोरबन्दर के नजदीक सभी समुद्री तटों में सबसे ज्यादा खूबसूरत और अनछुए प्राकृतिक माहौल के लिए जाना जाता है। यहां का बेहद साफ पानी और मखमल सी मुलायम रेत इस जगह आने वाले सैलानियों को एक ऐसे खूबसूरत अहसास से भर देती है, जो उन्हें जिंदगीभर याद रहता है। शाम के वक्त इस बीच की मुलायम रेत पर नंगे पांव टहलते हुए, जब अरब सागर की लहरें आपके पैरों को छूती हैं, तो एक अलग सी शांति और सुकून का सा अहसास होता है। तैराकी के शौकीन लोगों और सैलानियों के लिए यह बीच पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। इसलिए वह यहाँ आकर समुद्र में जमकर मस्ती करते हैं। इस बीच के अलावा यहां कीर्ती मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, ब्रह्मा मंदिर और सुदामा मंदिर भी देखने योग्य जगह हैं। पोरबन्दर से महज 33 किमी की दूरी पर स्थित मियानी बीच को महज आधे दिन में अच्छी तरह से घूमा जा सकता है।