अरब सागर के ठीक सामने मखमली हरियाली में लिपटे जंगलों और वर्दान्त पहाड़ों के बीच स्थित है वर्धा लायन सेंचुरी। छोटे-बड़े अनेकों नदी-नालों और झरनों की सांप-सीढ़ी से सजी यह जगह खंबाला और फोदरा बांधों के लिए भी जानी जाती है, जो इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। यह अभयारण्य विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तुओं की प्रजातियों जैसे शेर, मगरमच्छ, सांबर, चिंकारा, तेंदुआ, भेड़िया, गिरगिट, चील और हाक ईगल का घर है। इसके साथ-साथ इस अभयारण्य में दुनिया के तीन सबसे ज्यादा विषैले सांप भी पाये जाते हैं। शहर के बाहरी सिरे पर स्थित यह वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, पोरबन्दर और जामनगर तक फैली हुई है, जिसे स्थानीय भाषा में जामवर्दा और राणावर्दा के नाम से भी जाना जाता है। पुराने समय में यह अभयारण्य राणावव रियासत की शिकारगाह हुआ करता था। यहां पर्यटक वर्दा हिल्स पर ट्रैकिंग करने के साथ-साथ जंगल सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं। इस अभयारण्य में सैर सपाटे के लिए नवंबर से मार्च का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है।

अन्य आकर्षण