अनेगुंडी नामक एक प्राचीन किलाबंद गांव जिसे हम्पी से भी पुराना कहा जाता है, अनोखा अनेगुंडी अपने गंवई आकर्षण को बनाए हुए है। हम्पी के परले छोर पर, तुंगभद्रा के तट पर खड़े अनेगुंडी को लेकर किंवदंती है कि यही वो जगह है जहां विजयनगर साम्राज्य की सेना के हाथी रखे जाते थे। कहा जाता है कि अनेगुंडी रामायण में उल्लिखित बालि और सुग्रीव के पौराणिक साम्राज्य किष्किंधा का एक हिस्सा था।

अन्य आकर्षण