पूर्वी हिमालय श्रृंखला की गोद में बसा नलबाड़ी अपने बेहद प्राचीन मंदिरों और शानदार प्राकृतिक मनमोहक दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां स्थित मंदिरों में 500 वर्ष पुराना बिल्लेश्वर मंदिर बहुत प्रसिद्ध है, जो भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। इसके अलावा 18वीं सदी में बना बसुदेव देवालय नामक एक अन्य मंदिर भी एक बड़ा पर्यटन स्थल है तथा भगवान श्रीकृष्ण को ही समर्पित हरि मंदिर भी है। नलबाड़ी, गोवाहाटी से करीब 70 किमी दूर स्थित है, जहां श्रीपुर देवालय नामक एक प्राचीन मंदिर है। कहा जाता है कि देवी पार्वती को समर्पित इस मंदिर का निर्माण आहोम शासक सिबसिंहा (1714 से 1744) ने करवाया था। यह शहर पूर्वी छोर से भारत-भूटान सीमा से लगा है तथा इसके दक्षिण में ब्रह्मपुत्र नदी बहती है और यह गोवाहाटी के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।

अन्य आकर्षण