देश के दक्षिण तट पर बसा, दीव का किला खम्‍भात की खाड़ी के मुहाने में बसा है। इस भव्‍य इमारत का निर्माण पुर्तगालियों ने 1535 में किया था, यह एक अद्भुत जगह है जहां से समुद्र का बहुत ही खूबसूरत नजा़रा देखने को मिलता है। किले की रेलिंग से तोपें लगी हुई हैं जोकि पहले किले की सुरक्षा के लिये रखी गयी थीं। साथ ही यहां तीन खूबसूरत चर्च बने हैं: सेंट थॉमस चर्च, सेंट पॉल चर्च और सेंट फ्रांसिसी ऑफ असीसी का चर्च। पर्यटक वेनिशियन-गोथिक स्‍टाइल का बंगला भी देख सकते हैं, जोकि इसके आस-पास ही बना हुआ है। यहां का एक और आकर्षण है एक लाइटहाउस, जहां पर्यटक पूरे इलाके की झलक देख सकते हैं। 

अन्य आकर्षण