घने जंगलों और बर्फीले पहाड़ों से घिरा डक्सुम अपने भीतर कुदरत के बेहद खूबसूरत नजारे समेटे हुए है जिन में पेड़ों से ढके पर्वतों से लेकर घास के लुभावने मैदान शामिल हैं। लगभग 2,438 मीटर की ऊंचाई पर स्थित डक्सुम भव्य कोकरनाग चश्मे के पास है और एक असीम शांति प्रदान करता है। ब्रेंगी नदी की सुमधुर धारा आसपास के शांत वातावरण में घुल-मिल जाती है। इस जगह को अच्छी तरह से देखने के लिए ट्रैकिंग ही उत्तम उपाय है। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह जगह काफी अच्छी है क्योंकि यहां से कई ट्रैक शुरू होते हैं। सिंथन टॉप और सिंथन दर्रे को जाने वाला रास्ता बेहद खूबसूरत है। यात्री यहां के हरे-भरे और सुंदर स्थलों पर कैंपिंग कर सकते हैं और तारों के आवरण के तले आनंद दायक समय गुजार सकते हैं। डक्सुम का एक अन्य प्रमुख आकर्षण ब्रेंगी नदी में मछली पकड़ना भी है जो ट्राउट मछलियों से भरी हुई है। हालांकि मछली पकड़ने के लिए पहले वन विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। डक्सुम अनंतनाग से 40 किलोमीटर और श्रीनगर से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

अन्य आकर्षण