कश्मीर घाटी में स्थित हरी-भरी लिद्दर घाटी के ढलानों में स्थित अनंत नाग अपूर्व सौंदर्य की धरती है। गर्मियों के मौसम में यह जगह अपने हरे-भरे कुदरती नजारों, कलकल बहती धाराओं और ऊंची चोटियों से सैलानियों को बेहद भाती है। हर साल अमरनाथ गुफा के दर्शनों की कठिन और पवित्र यात्रा पर निकले हजारों हिन्दू तीर्थ यात्री यहीं से होकर गुजरते हैं जो कि यहां से 63 किलोमीटर की दूरी पर है। अनंतनाग के सिनेमाई सौंदर्य ने बहुत सारे फिल्मकारों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है जो कि खासतौर पर मार्तंड सूर्य मंदिर के अवशेषों की तरफ खिंचे चले आते हैं। कश्मीर घाटी के दक्षिणी किनारे पर स्थित अनंतनाग जिला राज्य के सबसे पुराने जिलों में से एक है। साथ ही पहलगाम, कोकरनाग, अचबल, बेरीनाग, डक्सुम जैसी लोकप्रिय जगहों को जाने का रास्ता भी यहीं से होकर गुजरता है। संद्रान, ब्रेंगी, अरापथ और खासकर लिद्दर जैसी बहुत सारी छोटी नदियां यहां की प्राकृतिक सुंदरता में वृद्धि करती हुई यहां से होकर गुजरती हैं।