
क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
यह एक बहुत सुंदर संकरा झरना है, जो घने हरे-भरे जंगल में चट्टानों को काटते हुए गिरता है। यह ‘नीर गड्डू’ भी कहलाता है, जिसका सुंदर गाढ़ा-नीला रंग है। यह जलप्रपात दो-तरफ़ा है तथा यहां स्नान करने के दो तालाब हैं। झरने तक पहुंचने के लिए जंगल से होते हुए चट्टान के नीचे लगभग एक किलोमीटर (यह 20 मिनट की ऊंचाई लक्ष्मण झूला से 2 किलोमीटर उत्तर से आरंभ होती है) की ट्रैकिंग करनी पड़ती है। यह यात्रा रोमांचकारी होती है तथा हर कोने पर सुंदर परिदृश्य देखने को मिलते हैं। झरने तक पहुंचना तथा उसके तालाबों में से एक में डुबकी लगाना अपने आप में आनंददायक होता है। इसके लगभग 1.2 किलोमीटर आगे, इससे भी बड़ा झरना मिलेगा जिसका एक बड़ा तालाब है। यहां पर विभिन्न प्रकार की तितलियां देखी जा सकती हैं।