जल-क्रीड़ा विशेषकर वाइट वॉटर राफ़्टिंग का मुख्य केंद्र कौडियाला एक सुंदर शहर है, जो ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर घने वन के बीच घिरा है। यह शहर समुद्री तल से 480 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है तथा ऋषिकेश से 40 किलोमीटर दूर स्थित है। एडवेंचर के शौकीनां में कौडियाला ने बहुत प्रसिद्ध पाई है। शिवपुरी (यहां से लगभग 22 किलोमीटर दूर) तक की जाने वाली चुनौतीपूर्ण रिवर राफ़्टिंग का आरंभ कौडियाला से ही होता है। 

यहां के परिदृश्य में सुंदर किनारे भी समाहित हैं जो कैम्पिंग एवं अन्य खेलों वॉलीबॉल, पर्वता अथवा चट्टान आरोहण के लिए उपयुक्त जगह हैं। कोई भी रोमांचक खेलों की दिनभर की थकान रात को बॉनफायर के निकट सुकून से बैठकर तथा मधुर संगीत सुनकर मिटा सकता है। कौडियाला में रोमांचक खेलों का आनंद लेने का उपयुक्त समय मार्च से जून तथा सितम्बर से नवम्बर तक होता है।

अन्य आकर्षण