शिमोगा ज़िले की सबसे ऊंची पहाड़ी समुद्री तल से 1,340 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कोदाचद्री एक आकर्षक पर्यटक स्थल है। यह मूकाम्बिका राष्ट्रीय उद्यान के बीचोबीच स्थित है, जहां पर विभिन्न प्रकार की वनस्पति एवं वन्यजीव पाए जाते हैं। इसके अलावा यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का सुंदर परिदृश्य भी देखने को मिलता है। कोदाचद्री का मुख्य आकर्षण सर्वज्ञ पीठ है, दार्शनिक आदि शंकराचार्य को समर्पित यह मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर शंकराचार्य ध्यान लगाया करते थे। पर्यटक मूल मूकाम्बिका मंदिर भी जा सकते हैं जो प्राचीन देवी मां मूकाम्बिका को समर्पित है। 

ट्रैकिंग में रुचि रखने वालों को कोदाचद्री की पहाड़ियां के देखने लायक ट्रैक अपनी ओर आकर्षित करते हैं तथा अरीसिनागुड़ी झरने एवं अगस्त्य तीर्थ झरने रास्ते में आने वाले सुंदर प्राकृतिक स्थल हैं। कोदाचद्री जाने का उचित समय अक्टूबर से मार्च के बीच है।

अन्य आकर्षण