मेंगलूरू के मध्य में सूफ़ी संत सैदानी बीबी की दरगाह स्थित है, जहां सभी पंथों को मानने वाले अनगिनत श्रद्धालुगण आते हैं। दक्षिण कर्नाटक में यह एकमात्र महिला को समर्पित दरगाह है। यह सूफ़ी संत टीपू सुल्तान की सेना में एक सैनिक के परिवार की सदस्या थीं। सैनिकों एवं मेंगलूरू के स्थानीय लोगों में उनका बहुत सम्मान था। उन्हें छावनी में दफ़नाया गया था तथा वर्तमान में यह पुलिस मुख्यालय के साथ में स्थित है, जहां पर कभी सैनिकों की बैरक हुआ करती थीं। रोचक बात यह है कि संत सैदानी बीबी सैनिक परिवार से संबंधित थीं, इसलिए इस दरगाह का रखरखाव शहर के सेवानिवृत्त एवं पदासीन पुलिस अधिकारी करते हैं। एबी शेट्टी सर्कल के निकट स्थित इस दरगाह में श्रद्धालुगण शांति की तलाश में तथा इसकी आकर्षक वास्तुकला को देखने चले आते हैं। इस दरगाह की सफेद दीवारें हरे रंग के डिज़ाइन से सजी हुई हैं। मेंगलूरू की यात्रा के दौरान इसे देखने अवश्य जाएं।

अन्य आकर्षण