घुड़सवारी

इस पूरे इलाक़े में इतने अद्भुत और सुंदर दृश्य हैं कि आप उनमें से हर एक को अपनी नज़रों में बसा लेना चाहेंगे। लेकिन यह भी सच है कि इन नज़ारों के सौन्दर्य का पूरा आनंद लेने के लिए कई सर्व उपयुक्त बिंदु हैं, जहाँ से इन्हें देखने का मज़ा ही कुछ और है। इन बिन्दुओं पर पहुँचने के लिए आप पैदल, कार में या घोड़े की पीठ पर बैठ कर जा सकते हैं; और यकीन मानें, इन सब में से अंतिम विकल्प आपके लिए बहुत ही अधिक आकर्षक और मजेदार साबित होगा। घुड़सवारी करने के लिए पंचगनी में सबसे बेहतरीन जगहें यहाँ की प्राचीन वेन्ना झील और टेबल लैंड अर्थात पठार भूमि हैं। यहाँ घुड़सवारी करते समय एक ओर आप महाबलेश्वर के सुन्दर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं, वहीं उसके साथ ही आप यहाँ के अन्य शालीन व सरल प्राणियों को चारा भी खिला सकते हैं। इस क्षेत्र में बहुत से घुड़सवारी स्कूल मौजूद हैं जिनकी मदद से यहाँ आने वाले पर्यटक घोड़ों की सवारी कर सकते हैं। बल्कि यदि आप महाबलेश्वर में ठहरे हैं, तो मुमकिन है कि आपके रिसॉर्ट ने इन घोड़ों के मालिकों के साथ यह व्यवस्था पहले से तय कर रखी हो कि आप आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकें। साथ ही यदि आप पहले से एक अनुभवी घुड़सवार हैं, तो आप यहाँ नई गलियों और छुपे हुए रास्तों की खोज भी कर सकते हैं।

घुड़सवारी

तपोला झील और वेना झील में नौका विहार

अगर आप नौका विहार करने में दिलचस्पी रखते हैं, तो कोयना बांध के पास बनी हुई तपोला झील में ठहरा हुआ पानी आपके लिए एक लाजवाब जगह है। और उतना ही अद्भुत है यहाँ की सुंदर वेन्ना झील का पानी, जिसके चारों तरफ पेड़ों के झुरमुट व्याप्त हैं। इन हरे-भरे पेड़ों की यह हरियाली और नीले पानी का संयोजन इन दोनों झीलों में एक ऐसा अद्भुत वातावरण पैदा करता है जो आपके दिल को सुकून का अनुभव कराता है। यहाँ नौका विहार करना काफी आनंददायक है और जब आप इन झीलों की पिघली हुई सतह पर उड़ते पक्षियों के परे ढलते सूर्यास्त का नज़ारा देखते हैं तो यह वाकई एक अद्भुत अनुभव ही होता है। आप इन झीलों और इर्दगिर्द फैली हरियाली की खूबसूरत तस्वीरें भी खींच सकते हैं। वेन्ना की शामें वाकई बहुत कमाल का अनुभव प्रदान करती हैं, जब इसके पानी में गोता लगाते हुए पक्षी बहुत प्यारे लगते हैं।
 
यहाँ प्रवेश करने के लिए तो कोई शुल्क नहीं है, लेकिन अगर आप नाव की सवारी करना चाहें तो उसके लिए एक मामूली से शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। नौकायन की सुविधा आमतौर पर 30 मिनट और 1 घंटे के स्लॉट में उपलब्ध होती है। खेने वाली नावों और पैडल से चलने वाली नावों की दरें भिन्न होती हैं और आप अपनी इच्छानुसार उनमें से कोई भी चुन सकते हैं।

तपोला झील और वेना झील में नौका विहार