क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
आभूषणों और मीनाकारी के लिए मशहूर लखनऊ मेंए बिदरी और ज़ारबुलंद चांदी के काम के सामानों की भी ख़रीदारी की जा सकती है। लखनऊ मेंए नीले और हरे रंग के मीनाकारी वाले आभूषण काफी प्रचलित हैंए जबकि आगरा के क्षेत्रों में गुलाबी रंग ख़ास होता है। लखनऊए शिकार के दृश्यए सांप और गुलाब के पैटर्न में छपे हुए चांदी के बर्तनों के लिए भी काफी मशहूर है। आभूषणों के बक्सेए ट्रेए कटोरे आदि पर बढ़िया कढ़ाई के लिए भी यह शहर प्रसिद्ध है। लखनऊ में हाथी दांत और हड्डियों पर फूलोंए पत्तियोंए पक्षियोंए पेड़ोंए लताओं आदि की नक्काशी की जाती है। इन शानदार डिज़ाइनों के साथए शिल्पकार सुंदर चाकूए लैंपशेडए शर्ट पिन और खिलौने भी बनाते हैं। लखनवी मीनाकारी की शोहरत कुछ ऐसी है कि निर्देशक जेपी दत्ता ने 2006 की बॉलीवुड फ़िल्म उमराव जान ;ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीतद्ध में इस आकृति का अनुकरण करने की कोशिश की थी।