आप जब कोहिमा स्थित युद्ध स्मारक के बगीचों से होकर गुज़रेंगे तब आपको वहां लगे शिलालेख पर अंग्रेज़ी के महान लेखक जॉन मैक्सवेल एडमंड्स की यह उक्ति पढ़ने को मिलेगीए ष्ष्जब तुम घर जानाए तो अपने परिजनों को बताना कि आपका कल बचाने के लिए हमने अपना वर्तमान न्यौछावर कर दिया।ष्ष् सुंदर परिदृश्यों के बीच स्थितए यह युद्ध स्मारक अप्रैलए 1944 में मित्र देशों की सेना में दूसरी ब्रिटिश डिविज़न के उन बहादुर सैनिकों के सम्मान में बनाया गया थाए जिन्हांने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इस युद्ध स्मारक में 1ए420 कब्रें बनी हुई हैं और इसकी देखरेख राष्ट्रमंडल युद्ध स्मारक आयोग द्वारा की जाती है। यह युद्ध स्मारक तत्कालीन उप.आयुक्त के आवास में स्थित टैनिस कोर्ट में बनाया गया था। यह ठीक वही जगह हैए जहां पर जापानी सैनिकों के विरुद्ध भीषण लड़ाई लड़ी गई थी। ष्पूर्व के स्टालिनग्राडष् के रूप में लोकप्रिय कोहिमा की यह लड़ाई 4 अप्रैल से 22 जूनए 1944 को लड़ी गई थी। यह स्मारक गैरीसन हिल पर बना हुआ है तथा यहां से कोहिमा का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। इस स्मारक के शिखर पर गुम्बद रूपी एक स्मारक भी बना हुआ है जो उन 917 हिंदू एवं सिख सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है जिन्होंने इस युद्ध में अपने प्राण गंवाए थे। उनका संस्कार उनके पंथ के अनुसार किया गया था। इस स्मारक को देखने आने वाले पर्यटकों को शहीदों की साहसिक कथाएं बहुत रोमांचित करती हैं।

अन्य आकर्षण