हरे रंग का बिछा कालीनए दूर.दूर तक बिखरे रंग.बिरंगी फूलए नागालैंड की राजधानी कोहिमाए देखने में किसी चित्रकार के कैनवास की भांति लगता है। कोहिमा अंगामी नागा जनजाति की धरती कहलाता है तथा इसका नाम ष्केहिराष् अथवा ष्केहिमाष् से पड़ा हैए जिसका अर्थ है वह स्थान जहां पर केही पुष्प उगता है। पर्वतों के साथ.साथ चलने वाले सर्पीले रास्तों से होते हुए शीर्ष पर स्थित इस शहर तक पहुंचा जा सकता है तथा यहां पर प्रकृति एवं आदिवासी परंपराओं का मिश्रण देखने को मिलता है। जप्फु पर्वत शृंखला की पृष्ठभूमि में स्थित इस शहर में बहुत.सा पथरीला इलाका एवं अनेक दर्शनीय स्थल हैंए जो एडवेंचर तथा थ्रिल में रुचि रखने वालों के लिए उपयुक्त स्थान है। जप्फु चोटीए जो इस राज्य की दूसरी सबसे ऊंची चोटी ;3ए048 मीटरद्ध हैए ट्रैकिंग के लिए जन्नत से कम नहीं है। यह इस क्षेत्र में चुनौती भरे ट्रैक में से एक हैए जो आपको सुंदर परिदृश्यों वाले रास्तों से होकर ले जाएगा। पर्यटक यहां पर पर्वतारोहण एवं जंगल में कैम्पिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

 

इस शहर में घूमने का मज़ा लेने का उचित समय तभी हैए जब यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हॉर्नबिल महोत्सव आयोजित होता है। यह महोत्सव संस्कृतिए उत्सवए नृत्यए कलाए शिल्पए व्यंजनों एवं संगीत का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करता है। दिसम्बर में होने वाले वार्षिक जम्बूरी को देखने हज़ारों की संख्या में लोग आते हैं तथा इस दौरान यह शहर वास्तविक रूप में जीवंत हो उठता है।

कोहिमा में अनेक आदिवासी समुदाय निवास करते हैंए जिनमें से अंगामी नागा प्रमुख हैं। यह शहर अपने में पारंपरिक आकर्षण समाहित किए हुए हैए जिसका अनुभव इसके विभिन्न विरासत से परिपूर्ण गांवों में ठहरने अथवा होस्टे के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।