क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
नागालैंड के बेहद कठिन ट्रैक में से एक के माध्यम से जप्फु चोटी तक पहुंचा जा सकता हैए जो कोहिमा से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह चोटी नागालैंड की दूसरी सबसे बड़ी चोटी है तथा ट्रैकिंग एवं एडवेंचर प्रेमियों को इसकी प्राकृतिक सुंदरता और रोमांचकारी ट्रेल्स अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस चोटी तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को सबसे पहले अनोखे गांव किगवेमा पहुंचना होगा तथा जप्फु क्रिश्चियन कॉलेज के निकट स्थित एक बिंदु से चढ़ाई आरंभ कर सकते हैं। हालांकि यह रास्ता थोड़ा कठिन है और आपको घनी झाड़ियों से होकर जाना होगा। इस चोटी तक पहुंचने के लिए 5 घंटे लगेंगेए जबकि वापस किगवेमा पहुंचने में 4 घंटे का समय लगेगा। जप्फु चोटी यहां पर मिलने वाले दुनिया के सबसे ऊंचे रोडोडेंड्रोन पेड़ के लिए भी लोकप्रिय है। यह पेड़ 109 फुट ऊंचा हैए जिसकी लंबाई लगभग नौ मंज़िला इमारत जितनी है। इस ऊंचे रोडोडेंड्रोन पेड़ का उल्लेख गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी मिलता है। इस चोटी से कोहिमा तथा उसके आसपास के क्षेत्रों का विहंगम परिदृश्य भी देखने को मिलता है।